What is Computer? -कंप्यूटर क्या है ?


कंप्यूटर क्या है ?
कंप्यूटर क्या है ?
कंप्यूटर एक Electronic Machine है। जिसका मुख्य काम User के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना और उसके अनुसार Process करके Result को User के सामने Output के रूप में देना होता है । Computer का Full Form: “Commonly Operated Machine Particularly Used For Technical and Educational Research” होता है।
Computer के नाम का आविष्कार Latin भाषा के “Computare” और अंग्रेजी के “Compute” शब्द से हुई है जिसका हिन्दी अर्थ होता है “गणन करना” ।
कम्प्यूटर एक कार्यक्रम के बिना कुछ नहीं कर सकता । यह द्विआधारी (0-1) अंकों की एक तार के माध्यम से दशमलव संख्या का प्रतिनिधित्व करता है। 'कंप्यूटर' आमतौर पर सेंट्रल प्रोसेसर यूनिट प्लस आंतरिक स्मृति के लिए संदर्भित करता है।
चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर के "दादा" कहा जाता है। चार्ल्स बैबेज द्वारा डिजाइन पहली बार यांत्रिक कंप्यूटर विश्लेषणात्मक इंजन बुलाया गया था। यह पंच कार्ड के रूप में केवल पढ़ने के लिए स्मृति का उपयोग करता है।कंप्यूटर उपयोगकर्ता से इनपुट के रूप में कच्चे डेटा लेता है और निर्देश प्रोग्राम कहा जाता है के सेट के नियंत्रण के तहत इन आंकड़ों को संसाधित करता है और परिणाम उत्पादन देता है और भविष्य में उपयोग के लिए उत्पादन बचाता है कि एक उन्नत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। यह संख्यात्मक और गैर संख्यात्मक गणित और तार्किक गणना दोनों प्रक्रिया कर सकते हैं।
डिजिटल कंप्यूटर परिभाषा
एक आधुनिक डिजिटल कंप्यूटर के बुनियादी घटक हैं: इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू)विपुल भंडारण युक्ति और स्मृति (Storage)। एक आधुनिक कंप्यूटर चिप्स का उपयोग करता।
कंप्यूटर मुख्य चार कार्य कर रहे हैं:
Accepts Data>Input
Processes Data>Processing
Produces Data>Output
Stores Results>Storage

Input (Data):-इनपुट डेटा
इनपुट डिवाइस से एक कंप्यूटर में दर्ज कच्ची जानकारी है। यह अक्षर, संख्या, चित्र आदि का संग्रह है।

Process:-प्रक्रिया:
प्रक्रिया को देखते हुए निर्देश के अनुसार डेटा का ऑपरेशन है। यह कंप्यूटर प्रणाली की पूरी तरह से आंतरिक प्रक्रिया है।

Output:-आउटपुट:
आउटपुट डाटा प्रोसेसिंग के बाद कंप्यूटर द्वारा दिए गए संसाधित डेटा है। उत्पादन भी परिणाम के रूप में कहा जाता है।

कंप्यूटर के प्रकार – Types of Computer
1.Analog Computer
Analog Computer का ज्यादातर इस्तेमाल उस Data को Process करने के लिए किया जाता है
Analog Computer डेटा को Numbers और Codes में Convert किए बिना ही Directly Accept करते हैं।
Examples: Telephone Lines, Temperature,
Voltage, Speedometer, इत्यादि ।

2. Super Computer
सुपर कंप्यूटर, ज्यादा Fastest और Expensive कंप्यूटर होते हैं । यह कंप्यूटर इतने ज्यादा Powerful होते हैं कि यह Calculations को भी कुछ ही मिनटों में करने की क्षमता रखते हैं ।
इन कंप्यूटर का Size भी बहुत बड़ा होता है और ज्यादातर Scientific या Engineering Department में ही इस्तेमाल किए जाते हैं ।

3. Mainframe Computer
Mainframe कंप्यूटर की स्पीड भी बहुत High होती है। इस कंप्यूटर को इस तरह से एक ही समय पर हजारों लाखों Users इस्तेमाल कर सकते हैं । यह Multi-Programming कंप्यूटर होते हैं। इन Computers को ज्यादातर Banking और Telecom Sector में इस्तेमाल किया जाता है, जहां पर बहुत सारे Employees काम करते हैं । सुपर कंप्यूटर की तरह इन कंप्यूटर की कीमत भी काफी ज्यादा होती है ।

4.Personal Computer
इन Computers को ज्यादातर घर या Office-Home में इस्तेमाल किया जाता है और इनका Price भी बहुत कम होता है हर कोई इसे आसानी से खरीद सकता है इस कंप्यूटर को एक समय पर सिर्फ एक ही व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है। Personal Computer के Examples: Desktop Computer, Laptops हैं जो Home, Office, School और छोटे Business में इस्तेमाल किया जाता है।

कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेर
कंप्यूटर को बनाने और उसको Operate करने के लिए उसमे मुख्य रूप से दो चीज़े जरूरी होती है। पहला है Hardware और दूसरा है Software।
HARDWARE और SOFTWARE दोनों कंप्यूटर के पूरक है तो चलिए जानते है Computer Hardware और Software के बारे में।

Hardware
कंप्यूटर के लिए उसका Hardware जिनको हम देख और छू सकते है। जैसे कि Motherboard, Hard Disk, DVD DRIVE, RAM, Processor आदि.

इन्ही Hardware की मदद से Computer को बनाया जाता है। Computer में इन जरूरी Hardware में से एक भी कम हो या खराब हो जाए तो आपका कंप्यूटर काम नही करेगा।

Software & Type of Software
Software एक तरह का Program होता है जिसे के लिए बनाया जाता है। जैसे कि यदि आपको अपने कंप्यूटर में किसी प्रकार का Data Store करना चाहते है तो आप software की मदद से ही अपने Hard Disk में Data Store कर पाते है।

Three Type of Software
  1. System software
  2. Applications software
  3. Utility software
1. System software
Hardware के बाद सबसे जरूरी होता है कंप्यूटर का Software, जब आप किसी भी कंप्यूटर को Start करते है तो Windows जेशी प्रोशेस चलती दिखाई देती हे उसे operating system
कहते है।
यह एक ऐसा प्रोग्राम होता है , जिनका काम सिस्टम अर्थात कम्प्यूटर को चलाना तथा उसे काम करने लायक बनाए रखना है । सिस्टम सॉफ्टवेयर ही हार्डवेयर में जान डालता है । ऑपरेटिंग सिस्टम, कम्पाइलर आदि सिस्टम सॉफ्यवेयर के मुख्य भाग हैं ।
Software का मुख्य काम होता है आपके Computer Hardware को Control करना और आपके Command के अनुसार उसे चलाना । Software के बिना आपके कंप्यूटर का Hardware कार्य नही करता है।

Name of Windows Early versions
  • (Windows NT 3.1/3.5/3.51/4.0/2000)
  • Windows XP.
  • Windows Vista.
  • Windows 7.
  • Windows 8 and 8.1.
  • Windows 10.
  • Windows 11.

2. Applications software
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर’ ऐसे प्रोग्रामों को कहा जाता है, जो हमारे कंप्यूटर पर आधारित मुख्य कामों को करने के लिए लिखे जाते हैं । आवश्यकतानुसार भिन्न-भिन्न उपयोगों के लिए भिन्न-भिन्न सॉफ्टवेयर होते हैं । वेतन की गणना, लेन-देन का हिसाब, वस्तुओं का स्टाक रखना, बिक्री का हिसाब लगाना आदि कामों के लिए लिखे गए प्रोग्राम ही एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहे जाते हैं ।

Name of Applications software
  • (MS-Word-MS-Excel-MS-PowerPoint..etc)
  • Word Processing Software.
  • Graphics Software.
  • Spreadsheet Software.

2. Utility software
उपयोगिता सॉफ्टवेयर इस तरह के कंप्यूटर सिस्टम को बनाए रखने और रक्षा में मदद करता है, लेकिन सीधे हार्डवेयर के साथ इंटरफेस नहीं करता है, जो एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर, फायरवॉल, डिस्क fragmentation सॉफ्टवेयर है।

Name of utility software
  • Antivirus.
  • File Management System.
  • Disk Management tools.
  • Compression tools.
  • Disk cleanup tool.
  • File Management System.
  • Disk Derangement.
  • Backup utility.
तो या एक बेसिक जानकारी है कि कंप्यूटर क्या हैl वैसे तो हम और डीप में सीखेंगे इसके लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे। और यह टॉपिक कैसा लगा उसके लिए कमेंट जरूर करे ।

नए इंफॉर्मेशन के लिए यह साइट का अपडेट जरुर से देखते रहिए।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post